गरियाबंद। रवि शंकर बघेल पिता रामदेव बघेल रहवासी ग्राम कोनारी जो न्यूज़ वेब पोर्टल "जन आवाज न्यूज़ लाइव ( janawajnewslive )"का संपादक हैं उनका कल देर शाम मजरकट्टा छुरा रोड़ के आसपास सड़क दुर्घटना में घायल हुए।
आपको बता दें कि आज रविवार को छुरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पक्तिया में वन औषधि वृक्षारोपण एवं किसान सभा का आयोजन माननीय नंदकुमार बघेल की अध्यक्षता में आयोजित है जिसके लिए रवि शंकर बघेल कल दोपहर अपने दोपहिया बाइक से निकले हुए थे।
बताया जा रहा है कि अल्टो कार चालक ने रवि शंकर बघेल का पीछा करते हुए ओवरटेक किया एवं मौका पाते ही उन्हें पीछे से ठोकर मार कर घटना को अंजाम दिया। दुर्घटना पश्चात रवी शंकर बघेल घायल हुए उन्हें बेहोशी की हालत में तुरंत ही गरियाबंद जिला हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया,पैर एवं शर में चोट आई है गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार पश्चात रायपुर रिफर किया गया।
टिप्पणी पोस्ट करें